राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में लगी आग, बारात में पटाखे छोड़ने के दौरान लगी आग

राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में लगी आग, बारात में पटाखे छोड़ने के दौरान लगी आग

PATNA : राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में बीती रात आग लगने की घटना से अफरा- तरफी मच गई। घटना इंद्रपुरी के रोड नंबर 7 में हुई। रात तकरीबन साढ़े नौ बजे पटाखे की चिंगारी से कबाड़ दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग भयावह रूप अख्तियार कर लिया। आग बारात में आतिशबाजी के दौरान लगी। 


आग लगने की वजह से कबाड़ की दुकान जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से तकरीबन एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान इलाके में अफरातफरी मची रही। 


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर के रहने वाले सुधीर कुमार ने 15 दिन पहले ही इंद्रपुरी के रोड नंबर 7 में कबाड़ की दुकान खोली थी। सुधीर हर दिन की तरह शनिवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रात के वक़्त उसके दुकान के सामने से निकली एक बारात में पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी दौरान उसके दुकान में एक चिंगारी जा लगी।