पटना के इन इलाकों में आज पॉवर कट, कई इलाकों में 5 घंटे गुल रहेगी बिजली

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Feb 2021 07:52:16 AM IST

पटना के इन इलाकों में आज पॉवर कट, कई इलाकों में 5 घंटे गुल रहेगी बिजली

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के कई इलाकों में आज बिजली जाने वाली है. पावर कट को लेकर बिजली कंपनी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक  सुबह 10 बजे से तीन बजेतक ट्रांसपोर्ट नगर पीएसएस से निकलने वाले 11 केवी के भागवत नगर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

इससे इस अवधि में भागवत नगर और प्रयदर्शी नगर की बिजली गुल  रहेगी. वहीं करबिगहिया पीएसएस से 11 केवीए के बस स्टैंड फीडर की बिजली आपूर्ति 11 से दो बजे तक बंद रहेगी. 

इस अवधि में पोस्टल पार्क राम नगर, न्यू करबिगहिया, विग्रहपुर बस स्टैंड, बंगाली टोला, इंदिया नगर, नवरत्नपुर, संजय नगर की बिजली गुल रहेगी. बिजली विभाग ने बताया कि 11 केवी के एरियल बंच ओवरहेड वायर को ही खींचने के कारण बिजली आपूर्ती बाधित रहेगी.