1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Apr 2021 07:39:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : गर्मी आने से पहले मेंटेनेंस को लेकर आज पटना के कई इलाकों में पावर कट की समस्या लोगों को झेलनी पड़ेगी. कई इलाकों में सुबह एक से डेढ़ घंटे बिजली गुल रहेगी. 33/11 केवीए पीएसएस से कंकड़बाग फीडर सुबह आठ से नौ बजे तक बंद रहेगा.
इस दौरान 11 केवीए हनुमान नगर ओवर हेड, 11 केवीए हनुमान नगर केबल और 11 केवीए संप हाउस ओवर हेड और केबल का काम होगा. इससे इस बीच हनुमान नगर बाजार, पानी टंकी के सेक्टर एफ, ई सेक्टर, मलाही पकड़ी 90 फीट रोड की बिजली गुल रहेगी.
दूसरी तरफ सुबह नौ से साढ़े दस बजे तक 11 केवीए रेलवे, 11 केवीए चित्रकुट नगर, 11 केवीए पत्रकार नगर, 11केवीए कंकड़बाग बंद रहेगा. इसके साथ ही साथ ओल्ड बाइपास, राजेंद्रनगर टर्मिनल, बैंक मेंस कॉलोनी, चित्रकुट नगर, डॉक्टर कॉलोनी, पत्रकार नगर, जी सेक्टर, ए सेक्टर की बिजली गुल रहेगी.