PATNA : कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. पटना के IGIMS में कुल 4 मरीजों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. आईजीआईएमएस में कुल 20 सैंपल की जांच कराई गई थी, जिनमें खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय और मुंगेर के रहने वाले एक-एक मरीज का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.
बताया जा रहा है कि बिहार में पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. बिहार में कल सुबह ही 10010 कीट पहुंचे थे. जिसके बाद लोगों के जांच में तेजी लाई गई थी और अब आईजीआईएमएस ने इस बात की पुष्टि की है कि वहां चार मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आये हैं. भागलपुर मेडिकल कॉलेज से इन सभी चारों मरीजों का सैंपल जांच के लिए आईजीआईएमएस लाया गया था.
पटना एम्स से राहत वाली खबर है. पटना एम्स में आज कुल 55 संदिग्धों की जांच की गई. चार लोगों को पटना एम्स में भर्ती भी कराया गया, लेकिन वहां कोई भी केस अब तक पॉजिटिव सामने नहीं आया है. हालांकि पटना एम्स में पांच नेगेटिव रिपोर्ट सामने आए हैं.