पटना के IB ऑफिसर की हैदराबाद में हुई मौत, उपराष्ट्रपति कार्यक्रम की सुरक्षा जांच के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 May 2022 12:44:20 PM IST

पटना के IB ऑफिसर की हैदराबाद में हुई मौत, उपराष्ट्रपति कार्यक्रम की सुरक्षा जांच के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

PATNA: पटना के IB ऑफिसर कुमार अमिरेश की हैदराबाद में मौत हो गई। अमिरेश उपराष्ट्रपति वैंकेया नाडयू के 20 मई के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे थे। इस दौरान उनका अंतुलन बिगड़ गया और वो मंच से निचे गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अमिरेश IB में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर काम करते थे। 


हादसे का वीडियो आया सामने

वहीं, इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे अमिरेश ऑडिटोरियम के अंदर पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा जांच को लेकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे है। इस दौरान मंच के कॉर्नर पर बनी ग्रिल में उनका पैर टकरा जाता है और वह लड़खड़ाते हुए 4 कदम आगे बढ़ाते हैं और नीचे गिर जाते है। 


सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत 

वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारी उनकी ओर दौड़ पड़ते है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तेलंगाना पुलिस और IB की टीम संयुक्त रूप से यहां उस ऑडिटोरियम की सुरक्षा जांच कर रही थी, जिसमें प्रोग्राम होना है।