1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Oct 2021 07:39:33 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के एसएसपी ने जिले के दो थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। इंसानों में नए थानेदारों की तैनाती भी कर दी गई है। काम में कोताही बरतने के आरोप में एसएसपी ने मनेर के थानेदार आलोक कुमार और सालिमपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया।
इसके साथ ही बिहटा थाने के दारोगा राजीव रंजन को मनेर का नया थानेदार बनाया गया है, जबकि कोतवाली के जूनियर सब इंस्पेक्टर रवि रंजन को सालिमपुर थाने की कमान दी गयी है। हालांकि, अभी इन दोनों नये अफसरों को थानेदार के प्रभार में प्रतिनियुक्त किया गया है। पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र के थानों में होने वाले इन तबादलों की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी।
पिछले दिनों ही सालिमपुर थानेदार की लापरवाही सामने आयी थी। उनके खिलाफ कई तरह की गंभीर शिकायतें भी आला अफसरों तक पहुंच रही थीं। सूत्रों की मानें तो पटना के पश्चिमी इलाके के एक थानेदार पर भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिये थे। इन दो थानेदारों पर कार्रवाई होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।