PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां बोरिंग रोड जैसे पॉश इलाके में एक लड़की के अपहरण की कोशिश हुई है. तीन से चार की संख्या में आये बदमाशों ने लड़की को सरेराह उठाने की कोशिश की है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र की है, जहां बोरिंग रोड में एक लड़की के अपहरण की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि चलती कार में एक लड़की को उठाने की कोशिश की गई है. जानकारी मिली है कि लड़की बोरिंग रोड से होकर कहीं जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आई एक कार उसके पास रुकी और उसमें बैठे कुछ युवक उसका बाल पकड़कर खींचने लगे.
इस घटना के समय लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद वहां मुकुंद लोगों ने युवकों को पकड़ लिया. जब तक वे लड़की को कार में बैठाते काफी लोग वहां एकजुट हो गए. इस दौरान लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया. पीड़ित लड़की रोड पर ही तीनों को गाली देने लगी. पकड़े गए लोग कहने लगे कि वो उनके परिवार का मामला है.