PATNA : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. पटना के बंधन बैंक में कोरोना वायरस विस्फोट हुआ है. आशियाना दीघा रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा में कोरोना का कहर देखने को मिला है. यहां लगभग एक दर्जन स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं.
आशियाना स्थित बंधन बैंक की शाखा में काम करने वाले कुछ बैंक के स्टाफ की तबीयत अब शुरू में खराब हुई थी. जिसके बाद अन्य बैंक कर्मियों की कोरोना वायरस जांच में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल यहां सैनिटाइजेशन का काम किया गया है. एहतियात के तौर पर उन ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है, जो पिछले दिनों बैंक में किसी काम से आए थे.
इसके पहले पटना के कदम कुआं स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कोरोना का संक्रमण देखने को मिला था. यहां भी कई बैंक कर्मी संक्रमित पाए गए थे. एकसाथ 5 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बैंक को सील कर दिया गया है. बैंक के शटर पर एक नोटिस भी चस्पाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि "बैंक के स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके कारण बैंक को बंद कर दिया गया है. बैंक के ग्राहक आवश्यक सेवाओं के लिए नजदीकी ब्रांच में संपर्क करें."
आपको बता दें कि बीते बुधवार को बिहार के दरभंगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लालबाग़ शाखा में एक कैशियर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके कारण ब्रांच मैनेजर ने एहतियात बरतते हुए बैंक शाखा को फिलहाल बंद कर दिया है.