खुल गया पटना का राजा बाजार, खाजपुरा से जगदेव पथ का इलाका अभी भी बंद रहेगा

खुल गया पटना का राजा बाजार, खाजपुरा से जगदेव पथ का इलाका अभी भी बंद रहेगा

PATNA : कोरोना संक्रमण के कारण पटना के राजा बाजार इलाके को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया था. बेली रोड से जुड़े राजा बाजार इलाके में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया था. लेकिन अब राजा बाजार के लोगों को बड़ी राहत मिली है. पटना के डीएम कुमार रवि ने आज खुद शेखपुरा मोड़ से लेकर आशियाना दीघा मोड़ तक की बैरिकेडिंग हटवाई.

हालांकि पटना जिला प्रशासन ने अभी भी खाजपुरा से लेकर जगदेव पथ के इलाके को बंद रखने का फैसला किया है. इस इलाके में बाजार अभी भी नहीं खुलेंगे. आपको बता दें कि राजा बाजार से सटे खाजपुरा इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आए थे. राजा बाजार के मछली के लिए और दुर्गा श्रम गली में भी कोरोना के मरीज पाए गए थे. आईजीआईएमएस में भी कोरोना का संक्रमण पहुंचा था जिसके बाद बेली रोड में राजा बाजार इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लोगों को बड़ी राहत मिली है.

पटना डीएम कुमार रवि ने कहा है कि इस पूरे इलाके में अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है. जनजीवन सामान्य बनाने के लिए आशियाना दीघा मोड़ तक बैरिकेडिंग खोली गई है और यातायात को सुचारू किया गया है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और साथ ही साथ बैंकिंग सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई है.