पटना जंक्शन पर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

पटना जंक्शन पर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

PATNA: पटना जंक्शन पर आज उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब प्लेटफार्म सख्या एक के ऊपर बिजली के तार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।


मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट शर्किट से चिंगारी निकलने के बाद धुंआ उठने लगा था लेकिन तुरंत रेलकर्मी और पुलिस पहुंच गई और बिजली के सप्लाई को बंद कराया गया। जिसके बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।


स्टेशन परिसर की आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद किया गया, ताकि किसी तरह की कोई छति नही हो सके। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग परिसर के अंदर तक चली जाती और बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन किसी तरह की कोई छति नहीं हुई है।