PATNA : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के बीच पटना जिले के 14 शिक्षकों पर गाज गिरी है। पटना डीईओ ने बाढ़ बीडीओ को प्रखंड के 14 शिक्षकों को बर्खास्त करने का नोटिस देने और उन पर एफआईआर करने के आदेश दिया हैं। इन शिक्षकों पर भी मैट्रिक परीक्षा में लापरवाही बरतने और बाधा पहुंचाने का आरोप है।
पटना के डीईओ ज्योति कुमार ने बाढ़ बीडीओ से 14 नियोजित शिक्षकों को बर्खास्त करने की अनुशंसा की है। इससे पहले 17 फरवरी को दो शिक्षकों को बर्खास्त, चार शिक्षकों को बर्खास्तगी के नोटिस के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।
शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस देने के विरोध में शुक्रवार को महाशिवरात्रि होने के बावजूद तमाम शिक्षक डीईओ कार्यालय में धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठे शिक्षकों ने एकजुट होकर कहा कि हमारी हड़ताल शांतिपूर्ण है। मैट्रिक परीक्षा में कोई बाधा नहीं डाल रहे हैं। इसके बावजूद झूठा आरोप लगाकर शिक्षकों को बर्खास्त किया जा रहा है। शिक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में हम कोई बाधा नहीं डाल रहे हैं, इसके बावजूद शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। समिति के राज्य संयोजक ब्रजनंदन शर्मा ने बताया कि डीईओ कार्यालय में धरने पर शिक्षक बैठे हैं। लेकिन मैट्रिक परीक्षा से संबंधित कार्यों में कोई रुकावट नहीं डाल रहे हैं।
समान काम समान वेतन, सेवा शर्त समेत सात सूत्री मांग को लेकर 24 फरवरी को सभी शिक्षक पटना में एकजुट होंगे। इसकी जानकारी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक ब्रजनंदन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 24 को समिति की समीक्षा बैठक की जायेगी। इसमें समिति के सभी जिलों के अध्यक्ष और महासचिव मंडल के सदस्य शामिल होंगे। इसमें शिक्षकों पर किए जाने वाले शोषण की समीक्षा की जायेगी।