पटना हाईकोर्ट में नए जजों का शपथ ग्रहण आज, विधानसभा के सचिव भी लेंगे शपथ

पटना हाईकोर्ट में नए जजों का शपथ ग्रहण आज, विधानसभा के सचिव भी लेंगे शपथ

PATNA : पटना हाईकोर्ट में आज से जजों की संख्या बढ़ने वाली है। दरअसल हाईकोर्ट में नवनियुक्त जजों को आज शपथ दिलाई जाएगी। हाल ही में 9 जजों की नियुक्ति की गई थी इनमें से 7 जज आज यानी शनिवार की दोपहर 1 बजे शपथ लेंगे। जिन जजों को आज पटना हाईकोर्ट में शपथ दिलाई जाएगी वह सभी न्यायिक सेवा के जज हैं, दो जजों वकील कोटे से हैं। न्यायिक सेवा से नियुक्त जजों की अधिसूचना 1 जून को जारी कर दी गई थी जबकि वकील कोटे से नियुक्त दो जजों की अधिसूचना 3 जून यानी शुक्रवार को जारी की गई है। 


नए जजों के शपथ ग्रहण के साथ अब पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी। हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं अभी भी जजों की कमी है लेकिन नई नियुक्ति से काम का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। जजों को शपथ दिलाने के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गई थी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल इन जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।


आज हाईकोर्ट के जज के तौर पर जो शपथ लेने जा रहे हैं उनमें बिहार विधानसभा के सचिव शैलेंद्र सिंह भी शामिल हैं। यह न्यायिक सेवा से ही आते हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार झा, गया के जिला जज जितेंद्र कुमार, गायघाट स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर आलोक कुमार पांडे, पटना सिविल कोर्ट के जिला जज सुनील दत्त मिश्र, वैशाली स्थित हाजीपुर सिविल कोर्ट के जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह, पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट का जज बनाया गया है। इसके अलावा वकील कोटे से डॉ अंशुमान और खातिम राजा पटना हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए गए हैं।