PATNA : सहारा इंडिया के निवेशकों को लेकर आज पटना हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आ सकता है। निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के मामले में आज सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को हर हाल में पटना हाईकोर्ट में हाजिर होना होगा। इसके पहले गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने सुब्रत रॉय को बड़ा झटका दिया था। सुब्रत रॉय की तरफ से दायर अंतिरम आवेदन को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। गुरुवार को सहारा प्रमुख के हाजिर नहीं होने पर मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस संदीप कुमार की एकलपीठ ने नाराजगी जताई। जस्टिस संदीप कुमार ने कहा कि शुक्रवार को हर हाल में साढ़े दस बजे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को हाजिर होना ही होगा।
आज अगर सुब्रत रॉय फिजिकली नहीं आए तो फिर हाईकोर्ट और भी कड़ा रुख अख्तियार कर सकता है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी भी की है। जस्टिस संदीप कुमार ने कहा कि सुब्रत राय हाईकोर्ट से बड़े नहीं हैं। आज नहीं आ कर उन्होंने बड़ी गलती कर दी है। दरअसल पिछली सुनवाई के दौरान सुब्रत राय को 12 मई यानी आज के दिन पटना हाईकोर्ट में फिजिकली पेश होने का आदेश दिया गया था। मगर, सुब्रत राय गुरुवार को नहीं आए। इनकी तरफ से वकील ने अंतरिम आवेदन जमा किया।
गुरुवार को आवेदन के जरिए सुब्रत राय ने हाईकोर्ट से कहा था कि उनकी उम्र 74 साल हो चुकी है। जनवरी महीने में ऑपरेशन कराया था। अभी भी बीमार हूं। इस कारण फिजिकल तौर पर पेश होने से राहत दी जाए। मुझे वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश होने की अनुमति दी जाए। आवेदन के जरिए सहारा के मालिक ने यह भी कहा कि इंवेस्टर्स के रुपए लौटाने के लिए उनके पास डिटेल प्लान तैयार है। साथी तत्काल में वो 5 करोड़ रुपए जमा करने को भी तैयार हैं।