पटना: गजवा-ए-हिंद नेटवर्क की जांच अब ATS करेगी, SSP ने DGP को लिखा लेटर

पटना: गजवा-ए-हिंद नेटवर्क की जांच अब ATS करेगी, SSP ने DGP को लिखा लेटर

PATNA : बिहार में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की जांच तेज़ कर दी गई है। लेकिन, अब मामलों की जांच का ज़िम्मा ATS को दिया जाएगा। पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में पीएफआई से जुड़े दो अलग मामलों की जांच एटीएस से कराने का अनुरोध किया है। दरअसल, इन दोनों मामलों में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तार जुड़ा हुआ है। वहीं, फुलवारीशरीफ से गजवा-ए-हिन्द का कनेक्शन सामने आने के बाद बिहार सहित चार राज्यों की एटीएस देशभर में नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। इतना ही नहीं, इसको लेकर पिछले बुधवार को एक बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें बिहार सहित अन्य राज्यों की एटीएस शामिल रहे। 



बताया जा रहा है कि मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही दूसरे राज्यों की एटीएस और टॉप केन्द्रीय एजेंसियां अलर्ट हो गई है। मरगूब से पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए। अब तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की एटीएस बिहार पहुंच गई है। बुधवार को बिहार एटीएस के साथ इन तीनों राज्यों के एटीएस के अलावा एनआईए और केन्द्र की टॉप खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। 



एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र सिंह गंगवार को लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि पीएफआई से जुड़े संदिग्धों और जगवा-ए-हिंद ग्रुप से जुड़े मामलों की जांच एटीएस ही करे। अगर डीजीपी से सहमति मिलती है तो दोनों मामलों को जांच बिहार एटीएस करेगी।