DIG ने थानाध्यक्ष को नौकरी से किया बर्खास्त, स्वर्ण व्यवसायी से जबरन 32 लाख रूपये वसूली का था आरोप दही गोप हत्या मामले में नागपुर से मुख्य आरोपी जेनरेटर और चड्डा गिरफ्तार, इससे पहले 2 लाइनर को दबोचा गया था युवा नेता राजू दानवीर ने हिलसा में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दही-चूड़ा भोज का भी किया आयोजन Attack On Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह और इनके समर्थकों ने गोली चलवाई ? ASP बोले- ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है, क्या मामला है... पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन
14-Dec-2019 04:46 PM
PATNA : राजधानी में चर्चित गैंगरेप मामले में एक नया मोड़ आया है. पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए जहां एक ओर सड़क पर स्टूडेंट प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पीड़ित छात्रा और उसके आरोपी बॉयफ्रेंड विपुल के बीच हुई बातचीत की एक कॉल रिकार्डिंग सामने आई है. पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं दोषियों को गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, वायरल ऑडियो में आरोपी प्रेमी विपुल और पीड़िता के बीच इस मामले को लेकर काफी तथ्यों का पर्दाफाश होता हुआ दिखाई दे रहा है.
क्या हुई है दोनों के बीच पूरी बातचीत -
गैंगरेप के आरोपी बॉयफ्रेंड विपुल और पीड़िता के बीच हुए बातचीत के वायरल ऑडियो से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले को आपस में सुलटाने की कोशिश हुई थी. वायरल ऑडियो में लड़की यह कह रही है कि 'हेल्लो, विपुलवा...' उसे जवाब मिल रहा है 'हां, विपुल बोल रहे हैं.' लड़की कहती है कि 'आवाज क्यों नहीं निकल रही थी थोड़ी देर पहले...' इसपर आरोपी विपुल जवाब दे रहा है कि 'आवाज नहीं निकल रहा है. हम बतिया रहे हैं. हम अभी इधर काम पर हैं. हम तुमसे पूछ लें एक बार कंफर्म कि जब उस दिन भइया के सामने बात आई थी. उस वक्त तुम्हारा मुंह क्यों नहीं खुला ? जब सबकुछ सामने था. जब सारा मैटर क्लियर करवाने के लिए सबको सामने खड़ा कराये थे. इसपर पीड़िता कहती है कि 'किसलिए फोन किये हो ?' लड़का कह रहा है कि 'कौन पढ़ा रहा है इतना, कौन पढ़ा रहा है ?' इसपर लड़की जवाब देती है 'हमको ISIS (पढ़ा रहा है)' इतने में विपुल फोन वापस नहीं करने की बात कहकर कॉल डिस्कनेक्ट कर देता है.
आरोपी बॉयफ्रेंड विपुल और मनीष ने किया सरेंडर, एक गिरफ्तार
आरोपी बॉयफ्रेंड विपुल और उसका दोस्त मनीष शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं. वहीं शनिवार को लगातार प्रदर्शन जारी रहने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को अरेस्ट कर लिया. अभी भी चौथा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आपको बता दें कि राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में 20 साल की एक कॉलेज की छात्रा के साथ उसके साथ पढ़ने वाले 4 दोस्तों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.
सीएम से मिले PUSU के नवनिर्वाचित सदस्य
पटना में छात्र गांधी मैदान कारगिल चौक पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठिचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस को उन्हें भागने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. उधर पीयू छात्रसंघ के नवनिर्वाचित सदस्यों ने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश से मिलकर बातचीत की. आक्रोशित छात्र इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराने की मांग कर रहे हैं. दोषियों को फांसी देने की भी मांग उठ रही है.