गांधी सेतु पुल पर भीषण जाम, कल रात से ही रेंग रही गाड़ियां, लोगों की हालत ख़राब

गांधी सेतु पुल पर भीषण जाम, कल रात से ही रेंग रही गाड़ियां, लोगों की हालत ख़राब

PATNA : गांधी सेतु पुल को उत्तर बिहार का लाइफ लाइन माना जा रहा है. लेकिन इस पुल पर पिछले 10-12 घंटे से ऐसा जाम लगा हुआ है कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कल रात से ही पुल पर गाड़ियां चलने के बजाये रेंगने को मजबूर हैं. भीषण जाम के कारण लोगों की जहालत ख़राब हो गई है. कई एम्बुलेंस और छात्र-छात्राएं भी जाम में फंसे हुए हैं, जो एग्जाम देने पटना आ रहे थे. 


गांधी सेतु पुल हो जाने से nh-30 के पास  सुबह से ही महाजाम लगा हुआ है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जीरो माइल पटना से 10 किलोमीटर दीदारगंज टोल प्लाजा गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. सबसे खास बात है कि आज छात्राओं का पटना में एग्जामिनेशन है और सभी छात्राएं कार बुक करा कर पटना राजेंद्र नगर, दानापुर में परीक्षा देने के लिए आ रही थी. लेकिन रास्ते में ही टोल प्लाजा के पास सड़क जाम में सभी छात्राएं फंसी हुई है, जिससे छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है.


छात्राओं को सही समय पर एग्जामिनेशन सेंटर पर सुबह 9:00 बजे तक पहुंचना था लेकिन अभी टोल प्लाजा के पास में सड़क जाम में फंसी हुई हैं और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है. छात्राएं बता रही हैं  कि कहीं भी पुलिस प्रशासन नहीं नजर आ रहे हैं, जिससे हमारी मदद कर सके और मैं परीक्षा सेंटर तक परीक्षा देने जा सकूं.


पटना के ट्रैफिक कांस्टेबल ने बताया कि पिछले 10 घंटों से लगातार जाम लगा हुआ है. धीरे-धीरे गाड़ियां निकल रही गांधी सेतु पुल पर जाम होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. पटना-बख्तियारपुर हाईवे पूरी तरह से जाम है और एम्बुलेंस में मरीजों की सांस ऊपर-नीचे हो रही है. वाहनों की लंबी कतार के कारण टोल से लेकर सिपारा तक लोगों का पैदल चलना भी आसान नहीं है.  महज दो कट पर ही पुलिस तैनात है, लेकिन वह व्यवस्था को सही नहीं करा पा रही है.