PATNA : बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। ताज़ा मामला पटना के रूपसपुर इलाके का है, जहां चोरों ने रविवार की देर रात 3 फ्लैट में हाथ साफ़ कर दिया। चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, इस इलाके में ऐसी घटना पहली बार नहीं घटी है बल्कि पिछले कई महीनों से यहां चोरों का गिरोह कई घर को निशाना बना रहा है। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
इस वारदात के बाद गोला रोड के रहने वाले सेवानिवृत्त इंडियन वायल के कर्मचारी जनार्दन प्रसाद का कहना है कि पिछले दिनों वे अपनी बेटी के घर मुजफ्फरपुर गए थे। सोमवार को उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उनके घर के सभी अलमीरा और सेफ तोड़ दिया गया। पीड़ित की मानें तो उनके घर से लगभग 10 लाख के गहने और 40000 रूपये पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया है।
वहीं, परमानंद अपार्टमेंट के 3 फ्लैट में चोरी हुई है। घटना को लेकर अपार्टमेंट के प्रभाकर कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात चोरों के गिरोह ने परमानंद अपार्टमेंट के 3 फ्लैट से लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ़ कर भाग निकले। रूपसपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस CCTV के मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है।