पटना DM कुमार रवि से रिपोर्ट तलब, जानें क्या है पूरा मामला

पटना DM कुमार रवि से रिपोर्ट तलब, जानें क्या है पूरा मामला

PATNA : पटना डीएम कुमार रवि से रिपोर्ट तलब किया गया है. भागवतनगर भूमि विवाद के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि से रिपोर्ट तलब किया है. 

यह रिपोर्ट भूतनाथ रोड के अमरनाथ मंदिर पथ स्थित संगीत भवन की गिरानी देवी की ओर से दिए गए स्मारपत्र के बाद मांगी गई है. स्मारपत्र में पटना सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद के कार्यकाल में वर्ष 2012 में अगमकुआं थाने में दर्ज करायी गयी झूठी प्राथमिकी को लेकर कार्रवाई की मांग की गई थी. 

सरकार के संयुक्त सचिव ने पटना डीएम को स्मारपत्र भेजकर जांच प्रतिवेदन मांगा है. गिरानी देवी ने इस मामले में पटना सदर के तत्कालीन सीओ को सेवा से बर्खास्त करने तथा कथित झूठे मुकदमे के आलोक में मानहानि के तौर पर पर्याप्त मुआवजा भी दिलाने के आग्रह किया है. 

स्मारपत्र में कहा गया है कि इस मामले में राज्यपाल के आदेश पर पारित गजट की अनदेखी की गई. गजट की अधिसूचना के तहत अधिग्रहण से विमुक्त की गई जमीन के हिस्से में ही गिरानी देवी का भी भू-खंड स्थित है.