एक्शन मोड में पटना डीएम, शहर में घूम-घूमकर हटवाए अतिक्रमण, बिल्डरों से वसूले फाइन

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 05 Jul 2019 07:16:05 PM IST

एक्शन मोड में पटना डीएम, शहर में घूम-घूमकर हटवाए अतिक्रमण, बिल्डरों से वसूले फाइन

- फ़ोटो

PATNA: पटना के जिलाधिकारी कुमार पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में हैं. वो राजधानी के अलग-अलग जगहों में घूमकर इन दिनों अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कुमार रवि पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन का दौरा किया और अधिकारियों से बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. इस मौके पर दानापुर के डीआरएम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे. पटना जंक्शन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने डीआरएम को बताया कि रेलवे जंक्शन पर बेतरतीब ढंग से पार्किंग किए गए वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में भेजे जाने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी ने ट्रैफिक एसपी को पटना जंक्शन पर यातायात व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने दानापुर के एसडीओ को निर्देश दिया कि पाटलिपुत्रा स्टेशन परिसर और उसके आस-पास के अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए. डीएम कुमार रवि ने कंकड़बाग इलाके में रोड पर पार्क किए गए दो कार को जब्त किया. साथ ही आरएन सिंह मोड़ पर अवैध रुप से भवन निर्माण के लिए सड़क पर रखे गिट्टी और बालू को जब्त कर बिल्डर से 10 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गयी.