PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य के लिए अररिया एसपी धुरत सायली सावलाराम को सम्मानित करने का एलान किया गया है. आईपीएस धुरत सायली सावलाराम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही पटना डीएम कुमार रवि समेत 4 अन्य जिलाधिकारियों को भी पुरस्कृत करने का एलान किया गया है.
राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को इन अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. श्रीनिवास ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सावलाराम को 2019 के लोकसभा चुनाव में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करेंगे.
सारण और नवादा के DM भी होंगे सम्मानित
बिहार में भी विशेष तौर पर मुख्य सचिवालय परिसर स्थित अधिवेशन भवन सभागर में मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. चआर श्रीनिवास ने बताया कि इस मौके चार जिलाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसमें पटना डीएम कुमार रवि, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन और नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार को सम्मानित किया जाएगा.
IAS अनिमेष कुमार पराशर भी होंगे पुरस्कृत
मुख्य सचिव दीपक कुमार बेहतर काम के लिए चयनित अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे. बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से गोपालगंज के तत्कालीन डीएम अनिमेष कुमार पराशर और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नरेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि आईएएस अनिमेष कुमार पराशर फिलहाल राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक हैं.