पटना में कोरोना : 372 नए मरीज मिले, 4 की हुई मौत

पटना में कोरोना : 372 नए मरीज मिले, 4 की हुई मौत

PATNA : पटना में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। रविवार को जिले में कुल 372 नए केस सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है। पटना के पीएमसीएच में एक मरीज की मौत हुई है जबकि पटना एम्स में 3 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। पटना एम्स में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें दानापुर के शाहपुर के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद, दीघा के रहने वाली निवेदिता वर्मा और पश्चिम चंपारण के रहने वाले त्रिलोक चंद्र शामिल हैं। वहीं पीएमसीएच में भागलपुर के उमाशंकर गुप्ता की मौत हो गई। 


पटना में में रविवार को जो नए मामले सामने आए उनमें पीएमसीएच के 3 डॉक्टर शामिल हैं। पीएमसीएच में रविवार को एक महिला और दो पुरुष डॉक्टर समेत कुल 52 में संक्रमित मिले हैं। PMCH के प्राचार्य डॉ बी पी चौधरी के मुताबिक रविवार को 2006 लोगों की जांच रिपोर्ट आई जिनमें 52 नए मरीज मिले हैं। राजेंद्र नगर स्थित एक होटल से तीन लड़कियां संक्रमित मिली हैं। तीनों केरल की रहने वाली हैं। अशोक राजपथ के कुल्हड़िया कंपलेक्स से पांच संक्रमित मिले हैं। पांच में से चार एक ही परिवार के हैं जबकि पांचवां व्यक्ति एक कारोबारी है। कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, लोहिया नगर और पीसी कॉलोनी से नए मामले सामने आए हैं। रविवार को कंकड़बाग से 25 नए केस मिले जबकि दानापुर के शाहपुर, खगौल, जलालपुर, रूपसपुर, गोला रोड के अलावे शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी, महेंद्रु, पीरबहोर और जक्कनपुर में भी नए संक्रमित मिले हैं। 


रविवार को नए केस आने के बाद पटना में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55162 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1549 है। पटना में 9 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा केस रविवार को मिले हैं, उस दिन 432 संक्रमित मिले थे। पटना एम्स में रविवार को 7 नए मरीजों को एडमिट किया गया जबकि 8 मरीज डिस्चार्ज हुए। यहां कुल मरीजों की संख्या 91 हो गई है।