PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां सिविल कोर्ट से दो कैदी पुलिसवाले को पीटकर कैदी फरार हो गया. पेशी के लिए कोर्ट में कैदी को लाया गया था. इस दौरान कोर्ट हाजत में जाने से पहले से कैदी पुलिसवाले को पीटकर फरार हो गया.
घटना पटना सिविल कोर्ट परिसर की है. जहां एक कैदी कोर्ट में पुलिसवाले को पीटकर फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक सोना लूटकांड मामले के आरोप में अपराधी रवि गुप्ता और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां वे पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने एक सिपाही की पिटाई भी कर दी.
इस घटना को लेकर पटना पुलिस की कार्यशैली कर सवाल खड़ा हो रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि मौके से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया गया है.