पटना : सिविल कोर्ट में भिड़े वकील और मुंशी, परिसर में मची अफरातफरी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Nov 2021 07:35:32 PM IST

पटना : सिविल कोर्ट में भिड़े वकील और मुंशी, परिसर में मची अफरातफरी

- फ़ोटो

PATNA : खबर राजधानी पटना से यहां सिविल कोर्ट में आज उस वक्त अजीबोगरीब नजारा पैदा हो गया जब वकील और मुंशी आपस में ही भिड़ गए। आपस में भिड़े वकील और मुंशी की वजह से कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि पहले से किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस चल रही थी और देखते ही देखते मारपीट तक की नौबत आ गई। 


हालात और ज्यादा बिगड़ सकते थे अगर कोर्ट परिसर में पुलिस से नहीं पहुंचती। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत वकीलों और दूसरे गुट को शांत कराया। कोर्ट परिसर में हुई इस झड़प के बाद मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जब पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट लाती है तो कमीशन लेकर वहां मौजूद वकीलों को सौंप देती है।।इस बात को लेकर अक्सर कोर्ट में विवाद बना रहता है। आज बातचीत ज्यादा बढ़ गई और मारपीट तक की घटना हो गई।


इस पूरे घटनाक्रम के बाद जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक वकील सुनील दुबे और मुंशी भूषण आपस में उलझ गए थे। इन्हीं को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर मारपीट तक की नौबत आ गई। बाद में पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत करा दिया लेकिन जब तक बवाल चलता रहा कोर्ट परिसर में अफरातफरी मची रही।