1st Bihar Published by: बादल रोहन Updated Fri, 15 Jul 2022 04:39:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी के दीदारगंज थानाक्षेत्र के माधवपुर इलाके का है। जहां लूटेरों ने 3 ग्रामीणों को गोली मार दी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को आनन फानन में अस्पताल में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लक्ष्मण कुमार ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट रहा था तभी तीन बाइक पर सवार हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट करने लगे। अपराधियों ने लक्ष्मण के पास रखे दो लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया जिसे लक्ष्मण घायल होकर वही गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद संप हाउस के गार्ड ने इसकी जानकारी जाकर ग्रामीणों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपराधियों को घेर लिया जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान तीन ग्रामीणों को गोली लग गयी। गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये जिसके बाद आनन फानन में तीनों ग्रामीणों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
पीएमसीएच में तीनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। उधर घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने लुटेरों के दो बाइक को आग के हवाले कर दिया वही छह अपराधियों में से तीन को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गये है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। फरार तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना से इलाके के लोग आक्रोशित है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।