PATNA CITY:- बिहार में रंगों का त्योहार होली धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। होली के मौके पर पटना सिटी के तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में सिख श्रद्धालुओं द्वारा होला मोहल्ला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सिख श्रद्धालुओं ने पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला। जो पटना सिटी के विभिन्न इलाकों से होता हुआ वापस तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचा।
गौरतलब है कि दश्मेश पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज ने होली के दिन होला मोहल्ला निकाला था तब से लेकर आज तक सिख श्रद्धालु इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक रंगों का त्योहार होली आपसी भाईचारे के साथ लोग मनाते आ रहे हैं।
बैंड बाजों के साथ निकाले गये नगर कीर्तन में भारी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल हुए। तख्त श्री हरिमंदिर से निकला नगर कीर्तन पटना सिटी के कई इलाकों से होकर गुजरा। इस मौके पर महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हुए। पंच प्यारों के अगुवाई में निकाला गया नगर कीर्तन वापस तख्त हरिमंदर पहुंचा जहां पुष्प वर्षा से सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने तख्त श्री हरिमंदिर में मत्था टेका और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी।