सुशासन में पहले बेटे की हत्या और अब ख़ौफ़ के साये में परिवार, लॉकडाउन में मकान बेचकर निकल लेना चाहते हैं

सुशासन में पहले बेटे की हत्या और अब ख़ौफ़ के साये में परिवार, लॉकडाउन में मकान बेचकर निकल लेना चाहते हैं

PATNA : पिछले दिनों पटना सिटी इलाके में लॉकडाउन तोड़े जाने के मामले में जो बवाल हुआ उस दौरान एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया। लॉकडाउन तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों ने पटना सिटी के रहने वाले युवक सन्नी गुप्ता को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान सनी की मौत हो गई। इस मामले में मुख्य आरोपी मो चांद अभी भी फरार है और अब सन्नी का पूरा परिवार खौफ के साए में है। 


सन्नी की हत्या के बाद उसके परिवार को इस इलाके में रहने पर डर लग रहा है और यही वजह है कि अब लॉकडाउन के बीच ही यह परिवार अपना घर-बार बेच कर यहां से निकल लेना चाहता है। सन्नी के घर वाले लंबे अरसे से यहां रहते आ रहे हैं लेकिन अब उन्होंने घर बेचने के लिए बजाप्ता बोर्ड लगा दिया है। सन्नी का परिवार बैंड बजाने का काम करता है वह पिछले तीन दशकों से इस घर में रह रहा है लेकिन अब परिवार के लोग यहां नहीं रहना चाहते। 


सन्नी के साथ हुई वारदात के 3 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी फरार है। सन्नी के परिवार के डर की वजह यह भी है कि आरोपित का घर उनके घर बिल्कुल पास है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी मो. चांद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने सन्नी के परिवार को सुरक्षा देने के लिए जवानों की तैनाती कर दी है।