PATNA : खबर राजधानी पटना से सटे बिहटा की है, जहां अवैध बालू खनन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल पटना-भोजपुर सीमा पर बिहटा के सुरौंधा के समीप सोन नदी में स्थित अरार धंसने से कई मजदूर दब गए। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गया। जैसे-तैसे 6 लोगों को वहां से बाहर निकाला गया। हालांकि इस दौरान एक की मौत भी हो गई। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं, दूसरी तरफ घटनास्थल पर माहौल ऐसा हो गया है कि वहां आने-जाने का अब कोई साधन नहीं बचा है। लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़, बिहटा, मनेर छपरा आदि के कुछ मजदूर नाव लेकर बालू खनन के लिए निकले थे। अचानक सुरौंधा के पास बालू लोड करने के दौरान अरार धंस गया। इसी बीच कई मजदूर उसमें दब गए।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह छह मजदूरों को बाहर निकाला गया। हालांकि मनेर के धजवा टोला के रहने वाले स्व शिवपूजन राय के बेटे रामकुमार ने दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।