पटना : एएसआई और सिपाही आपस में भिड़े, पुलिस लाइन में जमकर हुआ बवाल

पटना : एएसआई और सिपाही आपस में भिड़े, पुलिस लाइन में जमकर हुआ बवाल

PATNA : पुलिस के सामने अपराधियों की चुनौती हर वक्त खड़ी रहती है लेकिन अगर पुलिस वाले आपस में ही भिड़ जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? मामला पटना पुलिस लाइन से जुड़ा है यहां एक एएसआई और पुलिस जवान के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है। घटना के बाद पुलिस जवान ने बुद्धा कॉलोनी थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी। इस पूरे घटना को लेकर पुलिस लाइन में काफी देर तक हंगामा देखने को मिला है।



घटना को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस जवान संजय कुमार और एएसआई योगेंद्र के बीच गाली गलौज और मारपीट हुई। वरीय अधिकारी इस घटना के बाद छानबीन में जुट गए हैं। पीड़ित जवान के मुताबिक के एएसआई ने लिखित प्रतिवेदन को लेकर उससे सवाल पूछा और वापस लेने के लिए कहा था। फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस जवान का आरोप है कि एएसआई योगेंद्र ने उसे कुर्सी से नीचे पटक दिया और फिर मेज से उठाकर उसके ऊपर चलाया। घटना के वक्त मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में पुलिस जवान ने बुद्ध कॉलोनी थाने में कंप्लेन दर्ज करा दी।



पीड़ित जवान संजय मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। संजय न्यू पुलिस लाइन के अंगरक्षक शाखा में काम करता है। उसके मुताबिक वह अपने कार्यालय में काम कर रहा था तभी एसआई योगेंद्र वहां पहुंचे और गाली देते हुए लिखित प्रतिवेदन दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करने लगे। इसके बाद एएसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस लाइन में यह घटना चर्चा का कारण बनी हुई है लोग यह भी कह रहे हैं कि जब पुलिस वाले ही आपस में लड़ेंगे तो अपराधियों का मुकाबला कैसे कर पाएंगे।