पटना एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज की हुई शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

पटना एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज की हुई शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

PATNA: राजधानी पटना में हवाई यात्रियों की सुविधा का ख़ास ख्याल रखा जाता है। अब जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाउंज की भी सुविधा मिल सकेगी। इसमें हवाई यात्रियों के लिए मधुबनी संस्कृति और लोककला की व्यवस्था होगी। पटना एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज की शुरुआत पटना साहिब से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार शाम की। आपको बता दें कि हाल ही में इस लाउंज को बनाया गया है। 


पटना एयरपोर्ट पर जिस लाउंज का निर्माण किया गया वो पहले की तुलना में काफी बड़ा है। इसकी दीवारें इतनी सुन्दर है कि आप वहां से अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे। दरअसल दीवारों की सजावट मधुबनी पेंटिंग से की गई है। साथ ही यात्रियों को आराम और खानपान की भी सुविधा मिल पाएगी। ख़ास बात तो ये है कि इस लाउंज में एक साथ 15 यात्री बैठ सकेंगे। विमानों के आवाजाही का समय डिस्प्ले पर दिखाया जाएगा। लाउंज के उद्घाटन के मौके पर बांकीपुर विधायक संजीव चौरसिया और एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश भी शामिल रहे।


सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, जयप्रकाश नारायण,पटना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित आरक्षित प्रतीक्षालय का उद्घाटन कर अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। साथ ही पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन नए टर्मिनल को समय सीमा में पूर्ण करने का आदेश दिया।