पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा: Indigo की फ्लाइट का एसी हुआ खराब, घंटों परेशान रहे लोग

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा: Indigo की फ्लाइट का एसी हुआ खराब, घंटों परेशान रहे लोग

PATNA: सोमवार की रात पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया। पटना से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान का एसी काम नहीं कर रहा था। विमान में सवार यात्री गर्मी से परेशान होकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया। एयरपोर्ट पर घंटों अफरा-तफरी मची रही। बाद में एसी को ठीक करने के बाद विभान को रवाना किया गया।


दरअसल, पटना से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6223 हैदराबाद से ही तीन घंटे की देरी से पटना पहुंचा। तीन घंटे से यात्री पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने का इंतजार कर रहे थे। फ्लाइट आने के बाद 157 यात्री विमान में सवार हो गए और फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार थी। यात्री बंद एसी को चलाने की मांग कर रहे थे। बाद में जब उन्हें जानकारी मिली की विमान का एसी खराब है तो हंगामा शुरू कर दिया।


यात्रियों का कहना था कि एक तो विमान पहले ही तीन घंटा देरी से पहुंचा और अब विमान का एसी खराब है। उन्होंने विमान कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। हंगामे के बाद टेक्निशियनों का दल पहुंचा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खराब एसी को ठीक किया गया। तब जाकर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ और विमान को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया।