PATNA : देश भर में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एक बार फिर बाहर रहकर काम करने वाले लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है. ट्रेन और विमान से पहुंचने वाले यात्रियों की स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जा रही है. इसी क्रम में आज पटना एयरपोर्ट पर भी महाराष्ट्र और पंजाब से विमानों के जरिये यात्री पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जिनमें महाराष्ट्र से पटना आए 5 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है.
पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एहतियात के तमाम उपाय किये गए हैं. लोगों को मास्क जरूर पहनने की हिदायद दी जा रही है. बिना मास्क के एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
पटना एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन एयरपोर्ट के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में सतर्कता बहुत जरूरी है.