पटना AIIMS में संदिग्ध मरीज की मौत, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार

पटना AIIMS में संदिग्ध मरीज की मौत, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार

PATNA:  एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. 42 साल के मरीज को शनिवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. सभी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आरएमआरआई भेजा गया है. शव को सुरक्षित रखा गया है. 


पिछली गलती से बच रहा एम्स

पहला कोरोना मरीज की मौत के दौरान जो गलती एम्स ने परिजनों को शव देकर की थी उससे अब बच रहा है. बिना रिपोर्ट आए ही उस दौरान शव को परिजनों को सौंप दिया गया था. शव देने के एक दिन के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन इस बार रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. नोडल ऑफिसर नीरज अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट अभी नहीं आई है. शव को सुरक्षित रख लिया गया है.

एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 का चल रहा इलाज

पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को एम्स में 55 लोगों के फ्लू की जांच हुई. जिनमें कोरोना के चार नए संदिग्ध मिले. चारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया. राहत वाली बात यह है कि पहले से भर्ती 5 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे गई.