दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की शुरुआत, खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने किया उद्घाटन

दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की शुरुआत, खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने किया उद्घाटन

PATNA :  बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से राजधानी के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय स्व रामदेव महतो महिला/पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा और खनन एवं भूततत्व मंत्री जनक राम ने संयुक्त रूप से किया. 


इस अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अधिकारी द्वारा सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूबे के खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि अनुशासन का प्रथम पाठशाला खेल के मैदान में ही देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ समय समय पर विभिन्न खेल कार्यक्रमो का आयोजन कर खिलाड़ियो के हित मे अच्छा कार्य करते रहा है


उन्होंने ये भरोसा दिलाया कि मुझसे जो भी खिलाड़ियो के हक के लिये उचित होगा. मैं निश्चित करने का प्रयास करूंगा. बतौर विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सतीश राजू  के नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ खेल हित के क्षेत्र में एवं खिलाड़ियो के समुचित विकास के लिए संकल्पित है. 


प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में 180 खिलाड़ियो ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया, मंच संचालन सह संयोजक वीरेंद्र कुमार,स्वागत भाषण सह संयोजक मुकेश पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक और इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार यादव ने किया.