1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Nov 2019 08:16:33 AM IST
- फ़ोटो
KODARMA: झारखंड के कोडरमा से बड़ी ख़बर आ रही है, जहां एक पति ने अपने ही परिवार के 5 लोगों का कत्ल कर दिया है. पत्नी के अवैध संबंध के शक में उसने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी समेत 4 बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना नवलसाही थाना क्षेत्र के मसमोहना की है.
बताया जा रहा है कि गंगो दास नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और 4 बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी. घटना देर रात करीब 1:00 बजे की है. वहीं 5 लोगों के मर्डर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है. पड़ोसियों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध का शक है. जिसके कारण उसने अपना पूरा परिवार उजाड़ लिया और अपनी पत्नी समेत 4 बच्चों की हत्या कर दी.