पठान फिल्म देखने आए युवक ने चाकू से फाड़ दिया सिनेमा हॉल का पर्दा, पुलिस ने उसके दो साथियों को पकड़ा, परिवार वालों को भी उठाया

पठान फिल्म देखने आए युवक ने चाकू से फाड़ दिया सिनेमा हॉल का पर्दा, पुलिस ने उसके दो साथियों को पकड़ा, परिवार वालों को भी उठाया

BETTIAH: बेतिया के चनपटिया स्थित लाल टाकिज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शाहरुख खान की फिल्म पठान को देखने आए एक युवक ने चाकू से सिनेमा हॉल का पर्दा फाड़ डाला। जिसके बाद युवक फरार हो गया। 


इवनिंग शो के दौरान युवक ने ऐसी हरकत की। पठान फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल में दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। युवक के ऐसा करने से लोग काफी गुस्से में थे। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के दो साथियों को मौके से पकड़ा। 


हालांकि इस दौरान युवक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसके दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवक के घरवालों को भी हिरासत में लिया है। सिनेमा हॉल का पर्दा फाड़ने वाले शख्स की पहचान की जा रही है। युवक की इस करतूत से फिल्म देखने पहुंचे दर्शक भी हैरान हैं।