1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Nov 2023 04:18:46 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित रामभद्रपुर स्टेशन पर खड़ी सवारी गाड़ी में उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। जिसके कारण ट्रेन में बैठे आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। पथराव की घटना से ट्रेन में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना से डरे यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे।
वही कुछ यात्रियों ने उपद्रवियों का पीछा किया और एक को पकड़ लिया। जिसे लोगों ने आरपीएफ के हवाले कर दिया है। जिसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पकड़े गये उपद्रवी से पूछताछ की जा रही है। जिसकी निशानदेही पर आरपीएफ और जीआरपी अन्य उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि उपद्रवियों ने जयनगर-समस्तीपुर सवारी गाड़ी पर पथराव किया था। हायाघाट स्टेशन पर इस ट्रेन में उपद्रवी सवार हुए थे। ट्रेन की बोगी में बदमाशों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद सभी रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गये और ट्रेन पर पथराव करने लगे। पथराव से इस दौरान कई यात्री घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी मामले की छानबीन में जुटी है।