पैसेंजर को चढ़ाते समय ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बीच सड़क पर बस के पलटने से 30 यात्री घायल

पैसेंजर को चढ़ाते समय ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, बीच सड़क पर बस के पलटने से 30 यात्री घायल

KAIMUR: इस वक्त की बड़ी खबर कैमूर से आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में 30 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। पुसौली के पास खड़े बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें 30 लोग घायल हो गये। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 


घटना केमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली के पास एनएच-2 की है जहां बस में यात्रियों के चढ़ने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद यात्री बस पलट गई और उसमें सवार 30 यात्री घायल हो गये। हादसे के वक्त बस में कुल 40 से 50 लोग सवार थे। बस सासाराम से मोहनियां के लिए जा रही थी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुदरा पुलिस और एनएचएआई की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया। 


सभी घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सात घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो सासाराम से मोहनियां की ओर जाने के लिए बस में बैठा था। बस पुसौली में रुकी जिसके बाद यात्री बस में चढ़ रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। 


कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया पुसौली के पास बस और ट्रक में टक्कर हुई है जिससे बस पलट गई है, कुछ लोग घायल हैं सभी को उपचार के लिए मोहनिया भिजवाया गया है। इस हादसे के बाद आवागमन बाधित हो गया। जिसके बाद बस को सड़क से हटाकर रास्ता क्लियर कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।