1st Bihar Published by: AJIT Updated Thu, 21 Apr 2022 02:04:13 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत फरक्का थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की शाखा में बीते 13 अप्रैल को हथियारबंद बदमाशों ने दो करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूटकांड से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। घटनास्थल से मिले साक्ष्य, तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बंगाल पुलिस ने स्थानीय स्तर पर तीन संदिग्धों को झारखंड के अलग-अलग जगहों से चिन्हित कर पकड़ा था। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने इस लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
वहीं तीनों की निशानदेही के बाद अन्य की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस बीते दो दिनों से बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत मधुसूदनपुर इलाके में दबिश बना रही थी। इस क्रम में पुलिस ने दिग्घी और महमदपुर गांव से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के पास से चार से पांच लाख रुपए भी बरामद होने की सूचना आ रही है। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
वहीं अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए इलाके के अलग-अलग जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि फरक्का में एक्सिस बैंक शाखा से बीते 13 अप्रैल को 8 से 9 की संख्या में आए बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। सभी हथियारबंद बदमाश बाइक पर सवार होकर बैंक में घुसे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक स्टार्ट कर फरार हो गये थे इसी दौरान कुछ बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस न नाकेबंदी तेजकर दी थी। झारखंड के बड़हरवा की ओर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने दबिश बनाते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा था। बंगाल पुलिस अब तक 60 लाख से अधिक बरामद कर चुकी है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।