1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 May 2022 10:24:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। जहां जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यही नहीं उन्हें प्राथमिक सदस्यता से भी मुक्त किया गया है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रवीण सिंह कई महीनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। जिसके बाद पार्टी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है।
वही जेडीयू ने मणिपुर में अपनी प्रदेश कमेटी को भी भंग कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के निर्देश पर के बीरेन सिंह को मणिपुर का संयोजक बनाया गया है। प्रदेश कमेटी के पुनर्गठन को लेकर यह फैसला पार्टी ने लिया है।