प्रार्थना के दौरान बेहोश हुआ छात्र, अस्पताल पहुंचते ही चली गई जान; जानिए क्या है वजह

 प्रार्थना के दौरान बेहोश हुआ छात्र, अस्पताल पहुंचते ही चली गई जान; जानिए क्या है वजह

MOTIHARI : बिहार में सर्दी का सीतम जारी है। सूबे के अधिकतर इलाकों में शीतलहरी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आया है। जहां ठंड ने एक स्कूली छात्र की जान ले ली है। यह छात्र स्कूल में प्रार्थना के दौरान बेहोश हो गया। उसके बाद अब टीचरों की नजर पड़ी तो इसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक रोड स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया बालक में बुधवार को वर्ग छह के छात्र मनीष कुमार (13) की मौत हो गई। स्कूल मे सुबह 9.30 बजे प्रार्थना के दौरान मनीष अचानक बेहोश होकर गिर गया। विद्यालय कर्मियों ने आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका है ठंड लगने से छात्र की मौत हुई है। 


इस घटना को लेकर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उसकी मौत हो चुकी थी। मनीष बड़ा बैशाहा निवासी राजेश राम का पुत्र था। प्रधानाध्यापक रामनारायण पासवान ने बताया कि नामांकन के आठ महीने के दौरान वह कुल मिलाकर 15 दिन भी स्कूल नहीं आया था। इस कारण उसका नामांकन रद्द कर दिया गया था। बुधवार को उसकी मां ने उसे स्कूल पहुंचाया। उसने गर्म कपड़ा नहीं पहना था। चेतना सत्र के दौरान उसकी तबीयत खराब हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विद्यालय के शिक्षक ने घटना की जानकारी उसके घर जाकर उसकी मां को दी। 


वहीं, मृतक के पिता राजेश राम ने बताया कि वह सुबह में स्वस्थ था। स्कूल में नाम कटने के डर से उसे स्कूल भेजा गया। उनका कहना था कि स्कूल में ड्रेस के ऊपर से स्वेटर पहनने पर बाहर कर दिया जाता है। इस लिए स्वेटर पहनकर नहीं गया। ड्रेस व इनर पहनकर गया था। ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी। मृतक चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। 


उधर, बच्चे की मौत के बाद मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मनीष के पिता ठेला चलाने का काम करते हैं। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, डीईओ संजय कुमार ने बताया कि मामले में बीईओ से रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोर्ट आने के बाद इसके बाद मामले में आगे कार्रवाई होगी।