PATNA : प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का पहला चरण शुरू करने का आदेश जारी हो गया है। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर योजना का समय पर शुरू कराने का निर्देश दिया है। योजना के अनुसार अगले माह जनवरी तक लाभुकों का चयन कर अनुदान का लाभ दिया जाने लगेगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर 28 दिसंबर तक वरीयता सूची बनाई जाएगी। इसके अगले दिन 29 दिसंबर को डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति योजना के तहत लाभुकों को चुनेगी। इसके बाद दो जनवरी तक आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। छह जनवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिला कराया जाएगा। इसकी समयसीमा आठ और नौ जनवरी होगी। इसके बाद बस की खरीद के लिए चयनित लाभुक अनुदान प्राप्ति के लिए डीटीओ कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। विभागीय निर्देश के अनुसार, आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर लाभुकों के खाते में अनुदान का भुगतान करना होगा।
आपको बताते चलें कि, योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़कर शेष 496 प्रखंडों में प्रति प्रखंड सात लाभुकों को बस की खरीद के लिए पांच लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। इनमें दो अनुसूचित जाति वर्ग, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग और एक अल्पसंख्यक समुदाय से होंगे। इसके अलावा एक लाभुक सामान्य वर्ग से रखा गया है।