1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Jun 2024 02:41:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बी-फार्मा की परीक्षा देने सीवान गया बीजेपी नेता का बेटा लापता हो गया है। बीते 21 जून से ही पटना के रहने वाले बीजेपी नेता का बेटा लापता है। बीजेपी नेता और परिजनों ने बेटे के अपहरण की आशंका जताई है।
दरअसल, शाहपुर थानाक्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का बेटा आशु विगत 21 जून को बी-फार्मा की परीक्षा देने पटना से सीवान गया था। सीवान के दारौंदा में उसे परीक्षा देने जाना था लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा।
आशु के नहीं लौटने पर परिजनों ने संभावित जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी उसका पता नहीं चला। विगत 22 जून को आशू ने देर शाम अपनी मां के मोबाइल पर फोन किया और खुद के अपहरण की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और बेटे के अपहरण का मामला शाहपुर थाना में दर्ज कराया है।
थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई है और लापता युवक की तलाश कर रही है। इस घटना के विरोध में दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा इलाके के लोगों के साथ सड़क पर उतरीं और आशु के सकुशल बरामदगी की मांग सरकार से की है।