अब पप्पू यादव ने संजय जायसवाल को दी सलाह, बीजेपी कोटे के मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर भी कुछ बोलिये

अब पप्पू यादव ने संजय जायसवाल को दी सलाह, बीजेपी कोटे के मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर भी कुछ बोलिये

PATNA : सड़क निर्माण में देरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखने वाले बीजेपी अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल को पप्पू यादव ने सलाह दे डाली है. पप्पू यादव ने संजय जायसवाल को सलाह देते हुए कहा है कि वह बीजेपी कोटे के मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर भी अपनी जुबान खोलें. पप्पू ने कहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अपने मंत्रियों के खिलाफ जांच करवानी चाहिए.

पप्पू ने किया ट्वीट 

पप्पू ने ट्वीट किया कि ’'संजय जी सिर्फ चिट्ठी और बयान से काम नहीं चलेगा. आपके पार्टी के मंत्रीगण भी भ्रष्टाचार के आकंठ डूबे हुए हैं. निष्पक्ष जांच करवाने को आगे आईये.’’ पप्पू ने दूसरा ट्वीट किया कि ‘’सिर्फ पत्र के जरिये प्रचार पाने का सियासी स्टंट नहीं होना चाहिए. अन्यथा,राजनीति फिर कलंकित हो जाएगी. लोग ऐसे प्रयासों को सिर्फ ढोंग समझेंगे. हर विभाग का यही हाल है जी. ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों से लेकर पथ निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण में जबरदस्त लूट हुई है. PHED के हर घर नल का जल में तो सिर्फ लूट ही है. हर विभाग में घनघोर भ्रष्टाचार है. पटना हाईकोर्ट की निगरानी में CBI जांच करवाएं संजय जी।‘’

सड़क  निर्माण में गड़बड़ी पर संजय ने सीएम को लिखी थी चिट्ठी

डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को नीतीश कुमार को बकायदा पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाया था. अपने पत्र में लिखा था कि पश्चिम चंपारण में ग्रामीण सड़क बनाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार लगातार जारी है. अधिकारी, ठेकेदार और नेताओं का कॉकस सरकारी पैसे को लूट रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कई समाचार पत्र की खबरों को भी पत्र के साथ भेजा है, जिनमें ग्रामीण सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी से संबंध में खबरें छपी हैं.