1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Jun 2024 01:43:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा एलान कर दिया है। पप्पू यादव ने कहा है कि अगर तीन महीनेम में पूर्णिया में आम आदमी का रामराज नहीं आया तो चौथे महीने पद से इस्तीफा दे दूंगा। इस दौरान उन्होंने एनडीए की सरकार के भविष्य को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है।
पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आप सभी के पीएम हैं, मेरे भी प्रधानमंत्री हैं, ऐसे में विपक्ष को मत भूनिएगा। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि पूर्णिया क्षेत्र का काम करा दीजिएगा। उन्होंने कहा कि कोसी सीमांचल को बदलना उनकी प्राथमिकता है।
पप्पू यादव ने दावा किया कि दो साल के भीतर पूर्णिया को नंबर वन बनाएंगे और पूर्णिया भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे। उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर पूर्णिया में तीन महीने में आम आदमी का रामराज नहीं आया तो चौथे महीने में रिजाइन कर दूंगा। पप्पू यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
उन्होंने कहा है कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को अपना मेनडेट नहीं दिया है। नई सरकार साल भर से अधिक नहीं चलेगी क्योंकि नीतीश कुमार और नायडू बापू की विचारधारा के हैं। पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर अपील की कि वह वह हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं करें। अपेक्षा करता हूं कि एनडीए की सरकार में हिंदू मुसलमान पर राजनीति नहीं होगी।