Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक
FORBESGANJ: मुख्यालय के राम मनोहर लोहिया पथ के होटल ज्योति फारबिसगंज में सीमांचल इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड(पनोरमा ग्रुप) का दो दिवसीय प्रॉपटी एक्सपो 2022 का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा और पूर्व पार्षद विणा देवी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पनोरमा ग्रुप पिछले 06 वर्षो से पूर्णिया-छातापुर में रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपना कार्य कर रही हैं. साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी छातापुर में पनोरमा अस्पताल और पनोरमा पब्लिक स्कूल का निर्माण किरा हैं. अब पनोरमा ग्रुप फारबिसगंज में भी अपना कार्य की शुरुआत करेंगी. जिससे फारबिसगंज सहित आस-पास के लोग अपने-अपने बजट अनुसार किफायती दरो पर जमीन सहित अपना घर-दुकान बुकिंग करवा सकेंगे.
बताते चले कि इससे पहले पनोरमा ग्रुप पूर्णिया में भी 2016 से लेकर अबतक लगातार एक से बढ़कर एक पूर्णिया शहर के विभिन्न लोकेशन पर अपना प्रोजेक्ट बनाकर कोशी-सींमाचल के लोगो को उचित मूल्यो में घर-दुकान देते आया हैं. वही पनोरमा ग्रुप ने रियल एस्टेट के आलावा शिक्षा-स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यो में भी अपना अहम योगदान निभाते आया हैं. इसी कड़ी में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पूर्णिया के साथ-साथ अपने गृह क्षेत्र सुपौल जिला के छातापुर, रामपुर में पनोरमा अस्पताल और पनोरमा पब्लिक स्कूल का निर्माण करवाया हैं. इन सब चीजों के बाद बीते साल 2020 के करोना काल में लगे लाॅकडाऊन में भी पनोरमा ग्रुप के टीम द्वारा बिहार से बाहर फंसे हुए लोगो को राशन-पानी समेत घर तक पहुंचाने में भी अहम योगदान दिया था. जानकारी के मुताबिक वे हाल के दिनों में भी अपने क्षमता अनुसार सामाजिक कार्यो कर लोगो को हर संभव मदद करते रहते हैं.
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आगे कहा की मेरी पढ़ाई-लिखाई भी महान कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जी के पावन धरती फारबिसगंज से हुई हैं. और मेरा(पनोरमा ग्रुप) एक ही प्रयास हैं कि इस इलाके के लोगो को अपनी जमीन अपना मकान किफायती दरो में दे सकें इसलिए पनोरमा ग्रुप दो दिवसीय प्रॉपटी एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन आज 11,12 जून को कर रही हैं. जिसमें लोग घर-दुकान बुकिंग करवा सकते हैं. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा, विक्रम भगत, अनुराग कश्यप, अभिषेक मिश्रा, सुनील सुमन, मोमिता, तालिब, मनीष सिंह, पवन, संजय, राजू, आशीष, पूजा, दीप्ती, प्रीती समेत अन्य लोग मौजूद थें.