ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर दिख रही है भारी भीड़ Bihar Election 2025: दोनों उपमुख्यमंत्रियों की साख दांव पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिष्ठा बनी चुनौती; तेजस्वी के भी भविष्य का होगा फैसला Bihar Election 2025: पहले चरण में आधे बिहार की किस्मत आज EVM में बंद होगी, 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट

Panorama sports season 7: वॉलीबॉल में आजाद क्लब शमशेर गंज कटिहार ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, संजीव मिश्रा बोले..युवा पीढ़ी पढ़ें भी और खेलें भी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Oct 2024 04:19:39 PM IST

Panorama sports season 7: वॉलीबॉल में आजाद क्लब शमशेर गंज कटिहार ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, संजीव मिश्रा बोले..युवा पीढ़ी पढ़ें भी और खेलें भी

- फ़ोटो

PURNEA: पूर्णिया के पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक - बालिका एवं ओपन टू आल प्रतियोगिता अंतिम दौर में खेली जा रही है। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त, टास एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत आज के मैच का शुभारंभ किए। 


इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों, खिलाड़ियों अभिभावक एवं खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी पढ़ें भी और खेलें भी। हम सभी को मिलकर विभिन्न खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। बारिश के मौसम , दुर्गा पूजा की स्कूलों में अवकाश को देखते हुए यथाशीघ्र आगे की प्रतियोगिताओं को जल्द कराने का प्रयास किजिए। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में असुविधा ना हो।


खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ अधिक से अधिक मैच खेलने को मिले यही हम सबों का प्रयास होना चाहिए। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के बैडमिंटन,वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक - बालिका वर्ग के साथ -साथ ओपन टू आल प्रतियोगिता अंतिम दौर में खेली जा रही है। दिनांक 04/10/2024 से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  द्वितीय चरण दिनांक :- 05/10/2024 से शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता ई होम्स पूर्णिया में प्रारंभ होगी।

 मैच परिणाम:-

     ===========

बैडमिंटन प्रतियोगिता:-

अंडर -13 बालक वर्ग में:-

जयरीन ने सात्विक को 15-09,15-03 से हराया 

================

ओपन टू आल प्रतियोगिता:-

बालक वर्ग में:-

1.आदित्य कुमार ने 

शुभजीत कर्मकार को 15-12,15-12 से हराया।

2.निशांत जयसवाल ने आकाश कुमार को 16-14,15-03,15-09 से हराया।

बालिका वर्ग में:-

===========

श्रीजन मिश्रा ने दृष्टि चौधरी 15-06,16-18,16-14 से हराया।

बॉलीबॉल प्रतियोगिता:-

बालक वर्ग में:-

==========

1.आजाद क्लब शमशेर गंज कटिहार ने डुमरा वॉलीबॉल क्लब को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

2.रंगभूमि वॉलीबॉल क्लब ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 2-0 से हराया।

3.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने पीरगंज वॉलीबॉल क्लब को 2-0 से हराया।

बालिका वर्ग में:-

==========

1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने पूर्णिया यूनिटी को 2-1 से हराया।

2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने पूर्णिया स्पेकर को 2-0 से हराया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता :-

ओपन टू आल प्रतियोगिता 

बालक वर्ग में:-

1.पूणिया एलिट ने सुमन क्लब को 26-13 से हराया।

2.सुमन क्लब ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 28-16 से हराया।

3.पूणिया एलिट ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 30-20 से हराया।

इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा, सदस्य हरिओम झा, सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल प्राचार्य सिस्टर बंदिता, मो नैय्यर अली, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो एजाज अहमद, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन,  रितु राज, पुनीत कुमार, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, अराधना कुमारी, भावना कुमारी, विभिन्न विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गण, प्रशिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।