ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को संजीव मिश्रा ने दी शुभकामनाएं

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 27 Sep 2024 02:43:50 PM IST

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को संजीव मिश्रा ने दी शुभकामनाएं

- फ़ोटो

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में सुबह 7:00 बजे से खेली जा रही है। प्रथम चरण के प्रतियोगिता बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल अंडर -17 बालक-बालिका वर्ग एवं ओपन टू आल में खेली जा रही है।


आज सुबह वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रीय गान में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए। इसके साथ ही खिलाड़ियों से विभिन्न खेलों की बारिकियों को जाना। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि खराब मौसम के कारण आज बैडमिंटन प्रतियोगिता रद्द करनी पड़ी है। 27/09/2024 के मैच को 28/09/2024 को कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सारा मैच का टाई सीट मौसम को देखते हुए कल 28/09/2024 को सुबह 8:00 बजे पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में बनाई जाएगी। जिसमें आप सभी रजिस्टर स्कूलों एवं क्लबों की उपस्थिति आवश्यक है।


बैडमिंटन प्रतियोगिता 27/09/2024 के निर्धारित मैच जो आज रद्द हुई थी । वह सभी मैच बैडमिंटन प्रतियोगिता का कल 28/09/2024 को सुबह 7: 00 बजे से खेली जाएगी। खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि समय का अनुपालन अनिवार्य रूप से करने का कष्ट करें।


मैच परिणाम:-

===========

बैडमिंटन प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालक वर्ग में विनीत कुमार ने अमन झा को 15-03,15-04 से हराया।

=========

वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालक वर्ग में 

डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक ने ड्रीम कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-

अंडर -17 बालिका वर्ग में 

उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।

दिनांक :- 28/09/2024 को खेली जानी वाली प्रतियोगिता:-

वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-

ओपन टू आल बालिका वर्ग में:-

टीम यूनिटी पूर्णिया बनाम पूर्णिया स्ट्राइकर

अंडर -17 बालक वर्ग में:-

उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाम सेंट पीटर्स' इंग्लिश मीडियम स्कूल

एस आर डी ए स्कूल बनाम सेंट थॉमस हाई स्कूल मुंशी बाड़ी 

इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, अमृत साजन, विकास कुमार, मो एजाज अहमद, रितु राज, पुनीत कुमार, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, भावना कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार आदि मौजूद थे।