DESK: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। पंजाब विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेताओं के बीच झड़प हुई है। अकाली दल के नेताओं और सिद्धू के बीच हुई झड़प हाथापाई तक पहुंच गयी है।
विधानसभा में हंगामा उस वक्त हुआ जब मुख्यमंत्री चन्नी अपनी बात रख रहे थे। मुख्यमंत्री की स्पीच के दौरान ही अचानक हंगामा होने लगा। पंजाब विधानसभा में आज हुए हंगामे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष डरा हुआ है। इसलिए जानबूझकर ऐसा कर रहा है। जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस यहां के लोगों के लिए काम कर रही है।
सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी योजनाएं बनाई वह अगले पांच साल को ध्यान में रखकर बनाई है। दो तीन महीने के लिए योजनाएं नहीं बनायी है। सरकार के कामों से लोगों का ध्यान अकाली दल भटकाना चाहती है। राज्य के ऊपर जो कर्ज है उस पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि आगे हालात नहीं सुधरे तो गृहयुद्ध की स्थित उत्पन्न हो जाएगी।
आज हुए विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल पर जमकर हमला बोला था। चन्नी ने कहा था कि शिरोमणि अकाली दल हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देना चाहती है। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए।
अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अकाली की वजह से ही पंजाब में आरएसएस के रास्ते खुले हैं सभी जानते है कि संघ हमेशा पंजाब के हितों के खिलाफ ही काम करता है। गौरतलब है कि इससे पहले फिरोजपुर में किसानों और अकाली दल के नेताओं के बीच भी झड़प हुई थी। इस दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था। उस वक्त हुए झड़प की तुलना संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीपुर हिंसा से की थी।