DESK : बॉलीवुड रैपर बादशाह का साल का ग्लोबल हिट सॉन्ग 'पानी पानी' का भोजपुरी वर्जन रिलीज हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह फिर स्क्रीन पर दिखे. खेसारी और अक्षरा के बीच की डायनामिक केमिस्ट्री खूब धमाल मचा रही है और फैन्स इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
इस गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है. गाने में खेसारी लाल यादव और सुपर हॉट अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. वहीं, अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ बादशाह भी इस गाने में भोजपुरी रैप करते नजर आ रहे हैं. जबकि गाने की फीमेल वोकल्स रिनी चंद्रा ने दी हैं, जिसे आस्था गिल ने हिंदी ओरिजिनल में गाया था. अक्षरा सिंह और खेसारी बेहतरीन लुक में सिग्नेचर 'पानी पानी' हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं.
रिलीज के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि पानी पानी साल का सबसे बड़ा हिंदी गाना है और इसे भोजपुरी में फिर से तैयार करने का मौका मिलना, बेहतरीन अनुभव है. जब सारेगामा हम भोजपुरी ने मुझसे भोजपुरी वर्जन करने के लिए संपर्क किया तो मैंने एक दम हां कर दिया. इसे और खास बना दिया गया कि मुझे वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ मूव्स करने को मिले और बादशाह भाई ने भोजपुरी में रैप किया है. मुझे लगता है कि यह भोजपुरी संगीत का सबसे बड़ा गाना होने वाला है.
वहीं, अक्षरा कहती हैं मूल पानी पानी के सिग्नेचर हुक स्टेप का मिलान करना एक बड़ी उपलब्धि थी. वीडियो को बहुत बड़े पैमाने और ग्लैमर के साथ शूट किया गया है और मुझे खेसारी के साथ लंबे अंतराल के बाद काम करना अच्छा लगा. यह मेरे प्रशंसकों के लिए साल के अंत में एक उपहार होने जा रहा है. यह हर पार्टी प्लेलिस्ट का हिस्सा होगा.