पंचायत मेंबर के पति की जमकर धुनाई, हथियार लेकर पहुंचा था डीलर से रंगदारी मांगने

पंचायत मेंबर के पति की जमकर धुनाई, हथियार लेकर पहुंचा था डीलर से रंगदारी मांगने

BHAGALPUR : भागलपुर में रंगदारी मांगने पहुंचे पंचायत समिति सदस्य के पति की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। हथियार लेकर वह डीलर से रंगदारी मांग रहा था इसी बीच लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। भीड़तंत्र के इंसाफ ने उसे अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे किसी तरह बचा कर ले जा सकी। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।


ताडर गांव का रहने वाला विपिन यादव महियामा गांव में डीलर सुरेश कुमार साह से रंगदारी मांगने आया था।इस दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी । इस दौरान वह अपनी जान की भीग मांगता रहा । लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। लोगों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ के आक्रोश से किसी तरह बचा कर बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। 


पुलिस ने विपिन यादव को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वह शराब के नशे में डीलर से रंगदारी मांगने पहुंचा था। पुलिस के मुताविक विपिन के विरुद्ध सन्हौला थाने में आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं और वह कई बार पहले भी जेल जा चुका है।  विपिन यादव की पत्नी ताडर पंचायत समिति सदस्य है। बताया जा रहा है कि विपिन ताडर और महियामा दोनों गावों पर अपना वर्चस्व कायम करना चाह रहा था।